पृष्ठ

मंगलवार, 8 जून 2010

रोशनी की तलाश ...



एक गलियारा
कुछ अंधेरा
अपने मे समाये हुये
मै चला जा रहा था
इस गलियारे के
बीचो बीच 
रोशनी की तलाश मे
आंखे बडी हुई
मन मे एक डर
शरीर पर एक सिरहन
चेहरे मे सिकन
रुकती सी धडकन 

सहसा एक रोशनी
धीमे से गलियारे मे
फैलने लगी
सब कुछ साफ
नज़र् आने लगा
गलियारे का स्वरुप 
अलग सा था
मेरी सोच के विपरीत
जिसे अंधेरे में समेटा था
अब सब कुछ सहज था
ना डर था ना सिकन 
अधेरे और रोशनी का
बस ये अंतर था

इस रोशनी की तलाश 
अब जीवन मे भी है
इतना पता है मुझे
रोशनी मेरे भीतर है
बस  अहसास 
होने का इंतज़ार है
जब मै स्वयं को
इस रोशनी से
प्रकाशमय कर सकूं।

- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...