पृष्ठ

सोमवार, 12 जुलाई 2010

मै एक खुली किताब

अपने फेसबुक की स्थिति संदेश को लिखने के बाद और कुछ मित्रो की टिप्पणियो के बाद  कुछ भाव इस तरह उभर कर आये। 
स्थिति संदेश कुछ इस तरह था:
"मै एक उस पुस्तक की तरह हूँ जिसे श्रेष्ठ पुस्तक कहते है - जिसकी सब प्रशंसा करते हैं परंतु पढ़ता कोई नहीं है।"

मै हूँ एक खुली किताब 
फिर भी बुनता रहा एक ख्वाब
लिखता रहा खुद के पन्ने
खुद ही पाठक इसके लिये चुने
हर कोई फिर पलटता रहा
पन्नो से यूं खेलता रहा
कुछ पन्ने अब अध्याय बने
कुछ पन्ने अब वंहा नही रहे
भाव कुछ ही मेरा समझ पाये
बाकि सब देख इसे मुस्कराये
कुछ ध्यान से मुझे बांचने लगे
कुछ मेरे शब्दो को परखने लगे
कुछ ने जिल्त को पंसद किया
कुछ ने अंत को सलाम किया
कुछ ने इसे संभाल कर रख लिया
कुछ ने इसे बस इस्तेमाल किया
कुछ ने किताब छूने से किया इंकार 
कुछ ने दिया इसे भरपूर अपना प्यार
कुछ ने इस किताब को मित्रो को दिया
कुछ ने इसे अपना बना लिया
कुछ ने इसे अपने में जगह दी
कुछ को इसने जीने की वजह दी
इस किताब में पन्ने अभी बाकि है
पढ सको मित्रो तो कहानी अभी बाकि है

-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 

6 टिप्‍पणियां:

  1. इस किताब में पन्ने अभी बाकि है
    पढ सको मित्रो तो कहानी अभी बाकि है

    कहाने वैसे भी कभी खतम नहीं होती
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. इस किताब में पन्ने अभी बाकि है
    पढ सको मित्रो तो कहानी अभी बाकि है

    bahut sundar abhivyakti

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है आप

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...