पृष्ठ

शनिवार, 22 सितंबर 2012

मैं येसा क्यों हूँ .....







मैं येसा इसलिए हूँ ......
क्योंकि जनता की नही मैडम की सुनता हूँ ..... 
मैं येसा ही हूँ ......

गरीबो को बहलाता हूँ .......
अमीरों को सहलाता हूँ ......
मैं येसा ही हूँ ......

आर्थिक नीति का हिमायती हूँ .....
कहने करने मे बहुत किफ़ायती हूँ .....
मैं येसा ही हूँ ......

मुलायम हो माया की सुनता हूँ .......
विपक्ष को चुप रहकर जलाता हूँ ......
मैं येसा ही हूँ ........

राहुल बाबा की कृपा है गद्दी पर हूँ ....
उनके लिए उतरने को तैयार हूँ ......
मैं येसा ही हूँ .....

जनता की हर नफ़्ज़ समझता हूँ ....
विपक्ष की फूट को खूब भुनाता हूँ ......
मैं येसा ही हूँ .....

कोई आवाज़ उठाए उसे दबाता हूँ .....
अपने कारनामो को दूसरे पर डालता हूँ ...
मैं येसा ही हूँ .....

वैसे सवालो पर बहुत कम बोलता हूँ ......
कभी मन हुआ तो जबाब शायरी मे देता हूँ .....
मैं येसा ही हूँ .....

समस्याओ के लिए जादू की छड़ी नही रखता हूँ ......
आंदोलन करने वालो पर डंडा खूब घुमाता हूँ ........
मैं येसा ही हूँ ......

पैसे पेड़ पर नही उगते ये कहता हूँ .....
अपने लोगो की जेब लेकिन खूब भरता हूँ .....  
मैं येसा ही हूँ ......

चलो अब चुनाव की तैयारी मे हूँ ....
ज़रा आपको देने लोलिपॉप की तैयारी करता हूँ ....
मैं येसा ही हूँ .....

-          बड़थ्वाल 

रविवार, 16 सितंबर 2012

मेरा नाचना - उनका नाचना

[यह रचना १६ जनवरी २०११ को लिखी थी]



मै नाचूं और पेट भरूं, चलाऊँ अपना छोटा/बडा सा परिवार
इसके लिये किसी महफिल की शान बनू या जाऊँ डांस बार

फेक जाते है लोग पैसा हर बार उस पर भी लगाये नज़र सरकार
किसी जलसे में मारु ठुमका तो मीडिया भी पूछती सवाल हज़ार

मेरी महफिल में आ जाये यदि कोई नेता या आये कोई खास
उनकी भी धज्जिया उडाते है और सबको लगता है ये बकवास

सभ्य समाज की बात और है, जमती है महफिल एक शाम के नाम
बदन बिकता है नाचता है किसी अवार्ड के नाम या चेरिटी के नाम

पैसा करोडो मे ले जाते है कभी शीला की जवानी कभी मुन्नी बदनाम के साथ
यंहा जो नेता अभिनेता या आये कोई खास, वो भी बडे हो जाते है उनके साथ 

उनकी अदा और बदन को खूब भुनाते लोग, हमे तवाइफ का नाम दे जाते है वो
डिस्को, रेव पार्टियो में जाकर देखो सभ्य लोगो,बताना कौन अश्लील है हम या वो

हमारे कपड़ो और उनके ना बराबर कपडो में भी कितना अंतर करते है सभ्य लोग
देख उनके लटके झटके, 'सेक्सी का या 'ज़ीरो फिगर' का खिताब देते है सभ्य लोग

मै जिस्म बेचूँ, कंही नाँचू तो ध्न्धा कंहते है इसे सभ्य लोग
वो बेचे - खरीदे तो 'इलीट' कहते है उन्हे सभ्य समाज के लोग

-       प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...