पृष्ठ

शनिवार, 17 अगस्त 2013

तेरी थाली मेरी थाली




हो तेरी थाली या मेरी थाली
अब प्याज बिन लगती गाली
रोटी प्याज की थी हम जोली
किसने इस पर बुरी नज़र डाली
बिन प्याज हुई अब गरीब की थाली
तेरी थाली मेरी थाली लगती खाली

दोस्त या दुश्मन, बीबी हो या साली
सबने है अब प्याज से दूरी बना ली
प्याज बिन है अब ये सब्जी की थैली
महंगाई पर सत्ता ने चुप्पी साध ली
आम आदमी की जेब  हो रही खाली
तेरी थाली मेरी थाली लगती खाली

गरीबी की नई परिभाषा बना ली
गरीब और अमीर की खाई बढ़ा ली
देकर चांवल आटा सब्जी छीन ली
देकर प्रलोभन अंतरात्मा खरीद ली
गरीब को गरीब करने की ठान ली
तेरी थाली मेरी थाली लगती खाली

- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...