पृष्ठ

मंगलवार, 26 मई 2015

मोदी @३६५




मोदी के ३६५ दिनों को लोग [ चैनल - सबके अपने अपने पैनललिस्ट और जो शुरू से ही मोदी विरोधी रहे अधिक ] देख रहे है केवल टीवी चैनलों पर या अखबारों के जरिये या पोल सर्वे द्वारा. आंकड़ो के फेर में मैं नही पड़ता लेकिन जो मैंने पाया एक भारतीय होने के नाते

* राज्य सभा में १०१ % कार्य
* लोकसभा में १२३% कार्य
[ संसद में पिछले १५ साल में सबसे अधिक काम ]
* १ साल में ४७ बिल पास [ इन बिलों की लोग मिडिया चर्चा नही करता केवल ३ बिल जिसमे राज्यसभा में राजनितिक कारणों से सफलता न मिलना लेकिन अब सेलेक्ट कमेटी में भेजा गया]

* १७ बड़ी योजनाओ की शुरुआत [स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, नमामी गंगे, डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया, श्रेमेव जयते, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बीमा योजना, पेंशन योजना, सिंचाई योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड, मुद्रा बैंक, आज ही २४ घंटे किसान चैनल की शुरआत..  ऐसी ही कई  योजनाये ] ..... क्या इन योजनाओ से आने वाले  समय में लाभ होगा  या नही .ये किसके लिए है .. सोचिये  मित्रो

* १८ देशो का दौरा [ योग दिवस के लिए १७७ देशो का समर्थन, पूंजी निवेश की संभावनाए, मेक इन इण्डिया जैसी सोच के लिए देशो को, उनकी कम्पनियों को प्रेरित करना, कूटनीति के लिहाज से देशो का दौरा, पड़ोसियों को फिर से भरोसा देना जिसमे चीन की भागेदारी बढ़ रही थी, सभी देशो द्वारा भारत को सम्मान देना - विश्व गुरु बनने की दौड़ में प्रयासरत मोदी, हर देश में भारतीय संस्कृति और संस्कार की छाप छोड़ना ]

* रेल, सुरक्षा और रक्षा के  क्षेत्र में साहसिक कदम. [ अन्य क्षेत्रो में भी कार्य हुए है जैसे संचार, शिक्षा आदि महकमो में ]

* केवल नेहरू गांधी ही नही देश में अन्य नेता भी हुए है, उन्हें सम्मान देने का दिल से कार्य शुरू हुआ है

* काले धन पर काम
- एस आई टी गठित
- दो महीने का समय दिया है काले धन वालो को कि टैक्स पे करो वरना जुर्माना तो लगेगा ही,
- जाँच होगी और १० साल तक सजा का प्रवधान,
- बैंक खाते वाले देशो के साथ संधि के दिशा में प्रयास... कुछ के नाम सार्वजनिक हुए .. आज भी ५ लोगो के नाम सिवस बैंक ने जारी किये. पिछली सरकार ने जो स्थिति बनाई है काले धन पर उसके नियमो के कारण उसमे समय तो लगेगा ही.

मुझे पसंद आया  सरकार का
१. स्पीड - एक्शन मोड [ प्रधानमंत्री का ओवारएक्टिव होना  इसका विशेष कारण रहा ]
२. देशो में प्रभुत्व व् कूटनीति विदेश नीति  के तहत - नेपाल में सहायता हो. चाहे यमन, श्रीलंका, ईराक और अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित वापिस
३. कुछ ख़ास कार्यो में सीमा तय करना ... जैसे २०२२ तक सबको घर देना [ बिजली पानी की समस्या से निजाद के साथ ], स्वछता अभियान - जिसका सीधा प्रभाव लोगो के जीवन पर, स्वास्थ्य पर, टूरिज्म पर, रोजगार पर  .... अधिकतर योजनाये सीधे गरीब के हित में है
४. पारदर्शिता के साथ कार्य , भ्रष्टाचार पर लगाम अभी तक

अवश्य ही आने वाले समय में ये योजनाये, नीतिया और मोदी जी का नेतृत्व विकास की नई ऊंचाईया को छुएगा. महंगाई बेरोजगारी जैसी चुनोतियो का सामना करना ही होगा लेकिन मोदी जी की सोच, उनका विश्वास और १२५ करोड़ जनता का प्यार उन्हें अपने कार्य के बल पर सभी चुनौतियों का सामना करंने में सहायक होगा.

मुझे अपनी उम्मीद से उम्मीदे है ... आशा और विश्वास है एक भारतीय होने के नाते - जय हिन्द

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, शारजाह , यूएई 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...