पृष्ठ

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

नियति ....




मन के धरातल में
उपजा कोई ख्याल
एक चिंगारी बन
धधकने लगता है 
हौसले बुलंद करता है
जीवन को गति और
लक्ष्य को करीब लाता है
दृढ़ता उसका पैमाना बन
हर अवरोध से लड़ती है
संकल्प सीना ताने
हर वार सहता जाता है
शक्ति महाशक्ति प्रतीत होती है
और कदमो में जीत होती है 

कभी मन के अन्दर ही
वो ख्याल मुरझाने लगता है
अगर जीवंत भी रहा तो भी
नियति के क्रूर हाथ
हर प्रहार में वेदना देते है
पहाड़ सा हौसला भी
उसे मैदान में ला पटक देता है
उठकर लड़ने का साहस
जन्म लेता है बार बार
लेकिन अंत में
वीर गति को प्राप्त होता है 

अच्छाई और बुराई
सच और झूठ
धर्म और अधर्म
पाप और पुण्य
के बीच कोई भेद नही है
मानो या न मानो
यह भेद केवल सोच का है
जिसका संचालन
नियति अपने ढंग से करती है
इंसान तो एक मोहरा है
जिसे बस चला जाता है
शतरंज की बिसात पर
हार जीत के फैसले होने तक
जिंदगी और हमारे बीच
एक खेल चलता रहता है
नियति के आख़री पड़ाव तक....

-          प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
०७/०१/२०१

बुधवार, 6 जनवरी 2016

बदल गया साल – कुछ एक सवाल



हाँ ! देखो बदल गया फिर से वो साल
खट्टा मीठा था जो गुजर गया वो साल
सीख लिया जाते वक्त से करके सवाल
उत्तर मिला हमें तो है जीना हर हाल

जिस बदलाव की आस लिए बीता साल
उस बदलाव की उम्मीद जगी इस साल
चले जिस राह, उस राह से पूछे सवाल
उत्तर मिला चलते रहो चलना हर हाल

कभी दोस्त कभी दुश्मन बन बीता साल
अपनों की हकीकत नज़र आई उस साल
अपने आप से, अपनों का जब पूछा सवाल
उत्तर मिला अपनो से तुम बचना हर हाल

थे एहसास जिंदा जो, बिछड़ते रहे उस साल
उम्मीद टूटी कभी जुडी, कई बार उस साल
बीते वर्ष उलझन मन में, उठे बहुत सवाल
उत्तर में, बदल ली राह हमने भी इस साल


-    प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 

रविवार, 3 जनवरी 2016

यूएई कौथिग २०१५ – दुबई [ एक रिपोर्ट ]


र वर्ष की तरह इस बार भी यूएई कौथिग  [ उत्तराखंडी गीत संगीत से सजी शाम ] में प्रवासी उत्तराखंडियो ने देव भूमि से आए अपने लोकगायको के द्वारा गाये गीतों का आनंद लिया और जमकर नृत्य भी किया. उत्तराखंड की खुशबू हर उपस्थित सदस्यों ने महसूस की और अंत तक लुत्फ़ लेते रहे. समय सीमा न होती तो कोई वहां से जाता भी नही. २३ जनवरी २०१५ को ग्रांड एक्सिसियर  होटल, बुर दुबई में इस कौथिग का आयोजन हुआ. 
स बार यूएई कौथिग कई मायनों में ख़ास रहा. कई वर्षो बाद उत्तराखंड की स्वर कोकिला सुश्री मीना राणा कुमोला जी का कौथिग में आना हुआ. ‘घुघूती’ गाने से पहचान बनाने वाले श्री किशन महिपाल जी, 'रामनगर बाजार' गीत से पहचान बनाने वाले लोकगायक श्री गोपाल मठपाल जी और उभरती प्रतिभा पंकज सती ने इस बार कौथिग में अपने अंदाज में अपने लोकप्रिय गीत गाये और सभी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध किया तथा सभी को थिरकने को मजबूर किया. कुर्सिया खाली नज़र आने लगी क्योंकि सभी डांस फ्लोर में या जहाँ मौका मिला नाचने में व्यस्त थे. इस गीत संगीत की यात्रा में संगीतकार संजय कुमोला जी के साथ दिया प्रसिद्ध ढोलक वादक सुभाष पाण्डे जी ने और बांसुरीवादक  द्वारिका नौटियाल जी ने. इनके संगीत की धुनें और गायकों की सुरीली आवाज़ श्रोताओं को ले गई सीधे डांडी कांठी के मुल्क में. यूएई में बसे कई युवा प्रतिभा के धनी गायकों ने भी मंच में प्रस्तुति दी. अनिल गैरोला और उनकी टीम में शामिल गरिमा सुंदरियाल, शिव सेम्लटी, प्रकाश पांडे, शिव सिंह कैंथुरा, महिपाल रावत, पूरण राठौर एवं विनी जैथुडी ने सभी का मन मोह लिया.

\
हाँ इस बार खास रहा LED पृष्ठभूमि, ग्राफिक्स एवं उच्च किस्म का साउंड सिस्टम जिनका प्रयोग पहली बार किया गया कौथिग के आयोजन में. गायक पंकज सती ने अपनी प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुति दी. और सबसे ख़ास रहा गायक किशन महिपाल जी ने ‘घुघूती २’ [आने वाली म्यूजिक एल्बम ‘फ्यूलड़िया’] के ट्रैक के लोकार्पण के लिए दुबई में कौथिग के मंच को चुना. उत्तराखंड एशोसियेशन के सरंक्षक सदस्य श्री मनु रावत जी ने ट्रेक को शुरू किया और किशन महिपाल जी ने मंच से इसे गाया. उनकी इस नई एल्बम के लिए शुभकामनाएं.

कार्यक्रम की शुरआत दीपक ध्यानी जी ने उत्तराखंड से आए मेहमानों और कौथिग के स्पोंसर्स के परिचय एवं स्वागत से की, पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत किया गया. हर साल की तरह इस बार भी कौथिग में यूनियन इन्सुरेंस, गोल्डन ड्रेगन टूरिज्म [ श्री प्रयाग जोशी जी ], राज आर्यन फिल्मस एवं बाज़ार सिटी डॉट कॉम [ श्री अश्वनी नेगी जी ] और बेल्होल स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुख्य स्पोंसर रहे. सहायक स्पोंसर में श्री चाँद मौला बक्श जी, रिवोली आईजोन, फ्रेंजी फ्लावर्स, अम्बिका ज्वेलर्स, सुहा अल शम्स ट्रांसपोर्ट एवं आल्मेड एफजेडको ने अपना  सहयोग दिया. उत्तराखंड एशोसियेशन आफ यूएई सभी का आभार प्रकट करती है और आशा ही नही अपितु विश्वास है कि उनका सहयोग तथा स्नेह यूं ही बना रहेगा. एशोसियेशन के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री चमोली जी, श्री मनु रावत जी ने दीप प्रज्वलित कर और पंडित सुशील थपलियाल जी ने मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम शुरू करने का संकेत दिया.
हमारे सहयोग कर्ता [ स्पोंसर्स ]


सके तत्पश्चात कार्यक्रम की बागडोर सीपी पुरोहित एवं ललिता चौहान के हाथो में रही जिन्होंने बखूबी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सुनियोजित तरीके से कौथिग का संचालन किया. यूएई के अनिल गैरोला एवं टीम ने ‘जौ जस देई’ और ‘उत्तराखंड की महिमा’ गा कर कार्यक्रम की शुरआत की. फिर उत्तराखंड से आए सभी लोकगायको ने प्रस्तुति दी.  मीना जी ने ‘हम उत्तराखंडी छां’, ‘लोन्डा चंद्रा’, म्यार पहाड़ा रंगीलो आदि अपने प्रसिद्ध गीत गाकर सबको देवभूमि के करीब महसूस कराया साथ ही संजय कुमोला जी के साथ ‘ह्योंद का दिन बौडी आइगेनी’ गाया. किशन जी ने ‘घुर घुरयंद घुघूती’ ‘सयाली बम्पाली’ 'ल्सका छोरी जैसे गानों से जहाँ रंग जमाया वहीं म्यूजिक एल्बम फ्यूलड़िया का लोकार्पण किया. गोपाल मठपाल जी ने हाय मेरो रूमाला, लाली हो पधनी लाली, ओ भागी ता छुमा जैसे कई लोकप्रिय गीत गाकर यूएई को उत्तराखंड बना दिया.  पंकज सती ने नए अंदाज [ रिमिक्स] में गीत गाकर अपना परिचय दिया. कई गीतों पर यूएई में पली बढी किशोरियों ने मंच पर काबिल ए तारीफ नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान कई युगल गीत प्रस्तुत किये लेकिन अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व् उत्तराखंड की पहचान बने गीत बेडू पाको बारा मासा’ को मीना जी, मठपाल जी एवं महिपाल जी ने गाकर प्रोग्राम समाप्त किया.

त्तराखंड एशोसियेशन आफ यूएई साल भर कई कार्यक्रम करता है जिससे यहाँ बसे उत्तराखंडी एक दूसरे से सम्पर्क में रहे, अपनी संस्कृति और संस्कार को भूले नही उनके नजदीक रह सके. किसी विशेष परिस्थिति में एक दूसरे की मदद यहाँ या उत्तराखंड में कर सके. कौथिग साल का आखरी प्रोग्राम होता है और यही से नए साल के लिए टीम का एलान होता है. इस बार सरंक्षक [ पेटर्न ] के रूप में श्री मनु रावत जी चुने गए और उनके साथ एडवाइज़र श्री जय सिंह बिष्ट जी एवं श्री प्रतिबिंब बड़थ्वाल जी चुने गए है.  इनके द्वारा नई एडमिन टीम चुनी गई है जो अपनी एक्जक्यूटिव की टीम तैयार करेंगे वर्ष २०१६ के लिए. इस वर्ष एडमिन चुने गए है - एडमिन बुरांश  [श्री राकेश कुकरेती जी एवं श्री उत्तम सकलानी जी], एडमिन बाघ [ श्री दीपक नरेंद्र खुल्वे जी एवं श्री रंजीत चौहान जी ], एडमिन कंडाली  [ श्री राजेन्द्र लखेड़ा जी एवं श्री दीपक ध्यानी जी ]. एडमिन खमीरा [ श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी जी एवं श्री उमेद सिंग रावत जी ]. संस्था के प्रेजिडेंट के रूप में श्री शैलेन्द्र नेगी जी, वाइस प्रेजिडेंट श्री रंजीत चौहान जी एवं जनरल सैक्रेटरी श्री राजेन्द्र लखेड़ा जी चुने गए है.


नए साल की शुभकामनाओ के साथ
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
टीम यूएई  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...