पृष्ठ

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

अतीत



~ अतीत ~

कभी मेरा अतीत
मुझसे बात करता है
और जान बूझ कर
जख्म को हरा करना
उसकी आदत बन गया है

मेरे अतीत में
ख्वाइश है जिद्द है
जिसमे सिमटा प्यार
आशीष और रिश्ता है
जो अब कहीं खो गया है

अतीत की मिठास
आज कड़वाहट लिए है
खुल कर मिलते थे जहाँ
आज हमें उनसे पूछ कर
मिलने जाना पड़ता है वहां

अतीत मे संस्कृति
और संस्कार साथ पलते थे
राष्ट्र प्रेम सीने मे धडकता था
अब पश्चिमी संस्कृति प्रतिष्ठा हुई
देश प्रेम कागजी हो गया

अतीत की परछाई
में तमाम चेहरे
अब आभासी हो गए है
और अपना कहने वाले
मुखौटा लगा मिलने आये है

अतीत का सच
आज का सिर्फ झूठ है
साथ छोड़ कर सब
मतलब का हाथ
थाम कर आज ऊंचाई चढ़ते है

अतीत में लोग
अपने 'प्रतिबिम्ब' से
रुक कर मिला करते थे
वो दर्पण जब टूट गया
अब लोग बच कर निकलते है

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल १७/११/२०१७

बुधवार, 15 नवंबर 2017

लेकिन...



जिंदगी ने मुझे सिखाया बहुत लेकिन
रो पड़ता हूँ अक्सर अपनों को हौसला देते देते

चमत्कार की उम्मीद रहती है लेकिन
किस्मत और वक्त समझा जाते है चलते चलते

रिश्ते बड़े मुश्किल से बनते हैं लेकिन
तोड़ जाते है लोग अक्सर अपना कहते कहते

अकेला चला था सुकून की चाह में लेकिन
ज़माना बीत गया दोस्तों चैन की नींद सोये हुए

बहुत सुनी उनकी अधूरी बाते लेकिन
मतलब समझने से पहले लोग अलविदा कह गए

जानता हूँ मैं रीत दुनियां की लेकिन
चलता रहा अँधेरे मे एक सुबह की आस लिए

स्नेह प्रेम का था अनूठा रिश्ता लेकिन
जाते जाते वो दर्द को हमारे नाम कर गई

हमसे बड़ी बेरुखी से दूर हुए थे लेकिन
खुदा के सामने उनके लिए मेरी दुआ निकल गई

न लौटेंगे बीते दिन 'प्रतिबिम्ब' लेकिन
यादों की हर लहर सूखी आँखों को नम कर गई

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल १५/११/२०१७
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...