न
दिया कोई भाव अन्ना के अनशन को
कांग्रेस
ने दिखाई फूटनीति टीम अन्ना को
अनशन के खेल मे
लगा झटका टीम अन्ना को
कैसे निपटे इसलिए
बुलाया प्रतिष्ठित व्यक्तियों को
आखिर
कुछ दिनो का ये अनशन टूट ही गया
जंतर
मंतर का ये भ्रम आज शाम टूट ही गया
व्यवस्था से लड़ कर
जनता को जगाने आए थे
आज खुद ही नेताओ
की चाल मे वो आ ही गए
माँ
भारती का जब चित्र मंच से हटाया था
कैसे
देशभक्त हैं ये तब हमारा भ्रम टूटा था
सांप्रदायिक के 'लेबल' ने तो अपना काम कर दिया
जिनका मिला साथ
उन्हे,
उनसे खुद को अलग किया
सुना
है विकल्प तैयार हो रहा अब राजनीति का
अनकहा
गठबंधन है शायद ये किसी रणनीति का
भ्रष्टाचार ही
मुद्दा बना लिया अब संसद जाने का
राजनीति ही रास्ता
जनता को बेवकूफ बनाने का
कुछ
अलग थी पहचान अब तक अन्ना की
राजनीति
ही सीढ़ी व ढाल बनेगी अन्ना की
बुला मैदान मे
आंदोलन को तो दफना दिया है
बाँटकर विपक्ष को
कांग्रेस देखो अब मुस्कराती है
ऑलिंपिक
से बड़ा खेल है भारत मे राजनीति का
देखेंगे
टीम अन्ना कैसे काटेगी जाल राजनीति का
-
प्रतिबिम्ब
बड़थ्वाल