पृष्ठ

बुधवार, 7 अप्रैल 2010

कल मुझे जीतना है!!!


आज सोते सोते 
मै बडबडाने लगा
हल्ला फिर मचाने लगा
दिन भर के ख्यालात
एक द्वन्द्द मचाने लगे
शायद कोई हार 
आज बर्दाश्त न हुई

लड्ने वाला हर चेहरा
अंधेरे मे गुम सा था
मै जीत के लिये
हाथ पैर चला रहा था
दिल-दिमाग दोनो ही
कंही दूर खडे हंस रहे थे
मेरी हताशा पर 
मुझे ही कोस रहे थे

ना कोई आस पास था
ना कोई हाथ आगे आया
मेरी अकेले की लडाई 
खुद ही लडे जा रहा था
असहाय चिल्लाने लगा
आवाज़ अपनी डराने लगी

खौफ से आंखे खुली
नज़र इधर उधर दौडाई
देखा सब सो रहे थे
और मै जाग रहा था
फिर उसी डर से,खौफ से
जिसने अभी अभी
मुझे फिर मात दी है

फिर एक सोच जिंदा हुई
दिल को कठोर किया
कल मुझे जीतना है
हर रात मुझे हरा नही सकती
यह सोचकर फिर
सोने की कोशिश करने लगा

-प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...