पृष्ठ

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

प्रेम सप्ताह





अंग्रेजो ने शगूफा छोड़ा
भारतीयों ने अपना रंग छोड़ा
बिकने लगा प्रेम दुकानों पर 
अपने भावो ने साथ छोड़ा
हर प्रेम को बाँट कर
पाश्चात्य का रंग जोड़ा

हर कोई अब
प्रेम अपना दिखाने लगा
अपने प्रेमी को
अपना बताने लगा
प्रेम प्रसंग अब
दूसरे बांचने लगे
भावो की अभिव्यक्ति को
अधिकार समझ
गली गली नुमाइश करने लगे
टेडी बियर हो या चाकलेट
धड़ल्ले से बिकने लगे
प्रेम का देते जबाब
ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब
सप्ताह भर चलता खेल
फिर चाहे हो न हो मेल

लेकिन
प्रेम पवित्र
है अपने संस्कार
व्यक्तिगत
होता इसमें आदर अपार
खुद के भावो से सजाकर
प्रेम को मिलता पूजा सा आधार
अपने होते इसमें एहसास
हर लम्हे होते ख़ास
पल पल प्रेम अवतरित होता
बन शृंगार चेहरे पर सजता
तन मन को पुलकित करता
जन्म् जन्म का वायदा होता
प्रेम का कण कण में विस्तार होता

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ११/२/२०१६

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

मेरी याद...




कल बीत चूका 
आज मेरा नही है
आने वाला कल 
मेरा होगा शायद

यकीन नही न
आओ बतलाता हूँ
कुछ हकीकत
और रीत दुनियां की
बतलाता हूँ
आज शब्द मेरे
बेसक लडखडाये है
मगर भाव
अंतरमन से उपजे है

कल बीत चूका
अच्छे बुरे के साथ
अपनों के
साथ साथ
गुस्सा प्यार
करते करते बीत गया

आज मेरा नही
मेरा आज बस
बीते कल में उलझा है
साथ न कोई खड़ा है
बस कल के लिए
लड़ रहा हूँ खुद से
और अपनों से भी
खुद ही अपराधी हूँ
यह जानते हुए भी
समय और किस्मत को
दोष दे रहा हूँ
मेरा आज
सच में मेरा नही है
झूठ होगा अगर
इसे अपना कहूँगा

कल मेरा होगा
यकीनन.....
जब मेरे जाने के बाद
सब याद करेंगे
दो आंसू
चंद फूल
चंद शब्द
श्रद्धा सुमन
अर्पित करते हुए
अच्छा मुझे बतलायेंगे
कुछ मिलन को याद करेंगे
सब अपना कहते जायेंगे
अपने ही इस खबर पर
सत्यता की मोहर

और यहाँ भी
पसंद का चटका
आते जाते लोग या
अपने ही लगाते रहेंगे
फिर यकीन मानो
दो दिन की याद
बहुत ज्यादा होगी
फिर किसके पास
वक्त होगा
यू याद करने के लिए
जीवन चलता है
किसी के लिए
न रुका है
न रुकता है

-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
१०/२/२०१६

सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

मुक्त किया ....




स्वार्थ से भरपूर
एक रिश्ता
रिश्ते में जुड़े
कुछ कहे अनकहे
एहसास
रिश्तो से
मुक्ति पाना
कब सहज हुआ है
जब तक स्वार्थ
सर्वोपरी न हो

कल तक एक सोच
बहुत कुछ एक सा
महसूस होता था
साथ एक दूजे का
भला लगता था
और आज
अपने लिए
केवल अपने लिए
एक सुबह
आत्मबोध हो जाना
अपनत्व और प्रेम
से सजाये सँवारे  
रिश्ते की बलि चढ़ा कर
कुर्बानी और त्याग को
अपने हिस्से में डाल
मुक्ति देने का
मिथ्या परोपकार
मुक्ति पाने का
एकमात्र हथियार
जो खंडित करता है
रिश्तो की बुनियाद को
और होती है फिर
एक रिश्ते की
एकतरफा
दर्दनाक मौत...

अपराध बोध
किसे नही होता
लेकिन रिश्ते में....
जिसे हम खुद ही
सींच कर
इतना बड़ा होने देते है
जिम्मेदारी और
परिपक्वता के सामंजय से
सीमाओ का निर्धारण
भी खुद तय करते
फिर
अपराध कैसा?

क्या ऐसे ही
अन्य रिश्तो को
त्याग कर
हर बार
एक नया
आत्मबोध
अगले रिश्ते की
तलाश तक
पीछे मुड़ कर
न देखने की प्रवृति
शायद
कठोर निर्णय लेने में
सहायक होती होगी
और मुक्ति
आसान लगती होगी ....

एक रिश्ते की
बैमौत मौत
सुनहरे अक्षरों में
लिख दिया जाता है 
'मुक्त किया'
इस मौत का 
संस्कार नही होता
बस रिश्ता
दफन हो जाता है
दर्द किसी को
खुशी किसी को
नसीब हो जाती है ....


प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल  ८/२/२०१६
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...