जीवन की संरचना में,
कौन है रचनाकर ?
कैसे इस रचना को
रच देता है रचियेता ।
हर रंग से वशीभूत होकर,
भर देता है रंग रचियेता
हर एक भिन्न - भिन्न है,
रंगो का मिश्रण भी अलग है,
सबके जीवन में रंग अलग है,
हर रंग का आकर्षण अलग है,
जीवन की संरचना में,
कौन है रचनाकर ?
रचियेता की रचना में
रंग की अखरता में,
रंग की सरलता में,
रंग की सहजता में,
रंग की विभिन्नता में,
रंग की एकता में,
रंग की भावना में,
रंग की ताकत में,
बदल जाता है,
हर रंग का मतलब
जीवन की संरचना में,
कौन है रचनाकर ?
धूप छांव के रंगो में,
इन्द्रधनुष बन जाते है ।
रंग से रंग मिल जाते है,
जीवन से जीवन मिल जाते है ।
रचनेवाला छोड़ जाता है,
हर रंग का रंग जीवन भर ।
जीवन की संरचना में,
कौन है रचनाकर ?
- प्रतिबिम्ब बडथ्वाल
(मेरी प्रथम रचना मेरे प्रथम ब्लाग पर आपके लिये प्रस्तुत 23/11/2007)
jitna rang aapki rachna me hai usse kahee jyada aapke blog mein hai..achchha laga..
जवाब देंहटाएं(meri pahli tippani aapki pahli rachna par..)
बहुत बढ़िया !!
जवाब देंहटाएंयह कौन चित्रकार है !!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सतरंगा लेख है प्रतिबिम्ब जी ...
जवाब देंहटाएंसाथ में खूबसूरत चित्र भी !!
बहुत ही सुन्दर रचना। बधाई
जवाब देंहटाएं