पृष्ठ

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

कंहा है अब तू भगवान….



[एक विनती ]

पूजते तुझे सब, फूल चढाता तुझ पर हर कोई
किसी को मिलता भरपेट,सोये यंहा भूखा कोई

पैसे और स्वार्थ की खातिर कितना बदल गया इंसान
कुछ तो बदल तू आकर यहाँ, कंहा है अब तू भगवान

एक तेरे बच्चे सब, फिर क्यो देख कर तू बनता अंजान
कोई धनवान,कोई बेईमान, पर ना बन सका कोई इंसान

अपने सुख की खातिर याद करते है सब तुझे भगवान
प्रेम जिन्हे आता नही, फिर तू कैसे उन्हे मिले भगवान

कोई कहता अल्लाह,कोई जीसस,कोई कहता तुझको भगवान
एक तू, नाम अनेक, फिर भी क्यो तेरे नाम से लडते सब इंसान

तू सब्को देने वाला, फिर भी तुझे ही चढाते सोना और पैसा
दे उनको सदबुद्धी तू, समाज का भला हो काम करे कुछ येसा

भ्रष्टाचार, आंतक, स्वार्थ का आज केवल दिखता है यंहा  शोर
मन में तू आकर बैठ, ले चल इन सबको तू इंसानियत की ओर

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 

5 टिप्‍पणियां:

  1. maanviy guno ki padtaal karti kavita ..sochane ko vivsh karti hai /

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही आध्यात्मिक बात बताती सुंदर अभिव्यक्ति.......

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब प्रति जी ...सच में आज मानवीय मूल्यों की कमी हो गई है | हर इंसान सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगा है ...और जिनमे कुछ बचा है वो ऐसे लोगो के आगे बेबर नजर आते है ...आज की परिस्थियों से रूबरू करवाती ...सच्चाई ...जो आपकी कलम से उतर कर कागज पर आयी ....बधाई सुंदर रचना के लिए. ....

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...