१९९१ में म्यूनिख में जन्म लिया
अब सबके जीवन मे स्थान लिया
मेरे बिन एक पल ना बीते किसी का
येसा हर एक से नाता मैंने जोड़ लिया
एक सर्विस प्रोवाईडर द्वारा काम मैं करता हूँ
हर क्षेत्र में जो अलग नामो से जाने जाते है
छोटी सी राशी देकर आप मुझे अपना लेते हो
आपके पास आकर ही मुझे जीवन मिल जाता है
सस्ता हूँ लेकिन काम अहम कर जाता हूँ
सुनता सुनाता हूँ संदेश दूसरों तक भेज देता हूँ
हर मोबाइल मे फिट आसानी से हो जाता हूँ
ब्लैक बेरी हो या एपल सबकी जान कहलाता हूँ
छोटा सा लेकिन काम आपके कर जाता हूँ
आपकी हर बात अपने मे समाये रखता हूँ
एड्रेस बुक और समय की खबर रखता हूँ
बहुत सी बाते आपको याद दिलाता रहता हूँ
आपकी दूरी को बहुत पास कर दिया मैंने
आसानी कर दी सुख दुख अपनों के बाँटने में
प्रेम हो या दुश्मनी, निभानी आसान कर दी मैंने
जानता सब हूँ, पर गुप्त रखता हूँ अपने में
व्यवसाय में आपके बढ़ोतरी कर देता हूँ
आपकी खैरियत अपनों तक पहुंचा देता हूँ
बरसो से बिछड़ो को पल में मिला देता हूँ
दुनिया के हर कोने से रिश्ता बनाए रखता हूँ
हाँ मैं छोटा सा
सिम {SIM - subscriber identity module] हूँ
आपका अपना SIM
-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
वाह ..
जवाब देंहटाएंबहुत खूब !!
वाह ..बहुत सुन्दर रचना ..
जवाब देंहटाएंशुक्रिया संगीता पुरी जी एवं संगीता स्वरूप जी .... आभार
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं