विमोचन
शब्द एक साथ
जुड़ने लगे
भावो की माला
गुथने लगी
कोई कवि बन
उभरने लगा
कोई लेखक बन
बिकने लगा
सृजनता का पैमाना
बदलने लगा
प्रकाशक का व्यापार
चलने लगा
किताबो का मेला
शुरू हुआ
नए आवरण का
श्रीगणेश हुआ
शायद साहित्य अब
समृद्ध होगा
हर लेखक का
सम्मान होगा
- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया