पृष्ठ

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

याद रहे !

 


 



 

जीवन रंगमंच, रहे स्मरण
कटु सत्य, जीवन-मरण
 
अंत किसने, अपना देखा
रहेगा केवल, लेखा-जोखा
 
विचलित नहीं, सजग रह
अफवाह नहीं, सत्य कह
 
मन नियंत्रण, प्रथम रख
कठिन दौर, संयम रख   
 
यह विपदा, प्रार्थना कर
रहकर दूर, उपकार कर
 
नहीं जाता, कोई साथ
अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
 
प्रतिबिम्ब की, यह बात
याद रख, कर आत्मसात
 
-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, २७ अप्रैल २०२१

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...