मेरी आँखो मे बसते है सपने
कब तक सच होंगे मेरे सपने
कब तक सच होंगे मेरे सपने
सभी कहते है सब मेरे अपने
बताते है वो ये पराये ये अपने
लगते हैं इस देश में सब पराये
जीने मरने का भेद मुझे समझाये
ये मेरा प्रदेश ये उनका प्रदेश
कौन मित्र है किनसे है द्वेष
मेरे धर्म का क्या है संदेश
उनका धर्म क्या देता संदेश
रंग दिखता है लाल चारो ओर
भाषा का मचाते है सब शोर
मेरी आँखे बस देखे ये ही सपना
देश प्रेम और स्नेह बस हो अपना
देश प्रेम और स्नेह बस हो अपना
- प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल
बढ़िया!!
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.
shubhkaamnaye ..prati ji... desh bhaqti se ot prot kavita... bahut khoob Dr Nutan
जवाब देंहटाएं