पृष्ठ

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

उनकी खबर


हर मोड पर दौडती नज़र

आये कही से उनकी खबर



ढूढती रहे उन्हे शहर-शहर

कही ना मिली उनकी खबर



तुम बिन आसान नही डगर

ढूढे तुम्हे कहा अब हम मगर



नाकामी बस बनी हमसफ़र

अपने से ही हुई बात अक्सर



हालात पूछते रहे प्रश्न इस कदर

टूटती रही आस, वो रहे बे खबर


-प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल (अबु धाबी, यूएई)

2 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...