हर बीते पलो को समेटने लगा
संकुचित मन से वक्त को देखा
पीड़ा का अहसास उसमें पाया
दुखते और सुलगते घावों को
असहाय सा इस दौर में पाया
समझ न सका वक्त का इशारा
अपने को सवालों से मजबूर पाया
जीने कि चाह मे उठते गिरते स्वर
पल - पल वेदना के चुभते खंजर
सुख में ईश्वर का ध्यान हर पल आया
इस बार आंख ना उससे मिला पाया
इन सब के बीच कम हुआ न तेरा प्यार
हर पल संभालते रहा तेरे प्रेम का संगीत
साहस और शक्ति देता रहा तेरे प्यार का गीत
हर हार में भी महसूस की मैंने अपनी जीत
-प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल
(पुराने ब्लाग से ली गई रचना)
-प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल
(पुराने ब्लाग से ली गई रचना)
//
जवाब देंहटाएं