पृष्ठ

रविवार, 14 मार्च 2010

याद आने लगी!!!!




अंगडाई लेती पुरवाई लेकिन

याद तुम्हारी ले आई


तन से कोसो दूर लेकिन

मन के बहुत करीब


आती शरमाती हुई लेकिन

कमर बल खाती हुई


खामोशी छाने लगी लेकिन

दिल शरारत करने लगा


संभलने लगे अहसास लेकिन

गर्म होने लगी साँस


पलके झुकने लगी लेकिन

होंठ थिरकनें लगे


मुझ को होश नहीं लेकिन

धड़कने बढ़ने लगी


शाम ढ़लने लगी लेकिन

रात जवाँ होने लगी


सपने पूरे होने लगे लेकिन

हकीकत समझ आने लगी


हम तुम बिछड़ने लगे लेकिन

याद तुम्हारी फिर आने लगी।


-प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल
(पुरानी रचना)

1 टिप्पणी:

  1. अंगडाई लेती पुरवाई लेकिन
    याद तुम्हारी ले आई
    =
    पुरवाई तो बहाना है
    यादों को तो आना है

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...