मै भीड में
खो सा गया
तलाशा तो जाना
मै खुद से
अलग हो चुका हूँ
मेरा अस्तित्व
अब नही रहा
मेरा मक्सद
मुझसे रुठ गया
मै कौन हूँ
प्रश्न भी न पूछा गया
मन का एक कोना
खाली सा लगा
जंहा हर तरफ
शोर तो है
पर कान नही
हर तरफ आंखे तो है
पर चेहरा नही
शब्द तो है
पर पढने वाला नही
प्यार तो है
करने वाला कोई नही
राही है पर रास्ता नही
दोस्त है पर दोस्ती नही
भीड है पर लोग नही
फूल है पर महक नही
तारे है पर आसमा नही
तीर है पर कमान नही
आखिर कब तक
खुद से समझौता
दूसरो से रिश्ता
अपनो से नाता
लेकिन
अब बंद हुआ खाता
हर कोई
किसी को नही भाता
फिर मै कौन?
अब खुद को खुद में
तलाशने का वक्त आया है
वक्त ने अब समझाया है
ये असल नही माया है
कभी धूप कभी छाया है
समझने का वक्त आया है
अस्तित्व को अपने
पुन: जगाने का वक्त आया है
इसलिये आज
इस राह को अपनाया है
कल शायद आपसे
फिर मुलाकात हो जाये
फिलहाल तो
जाने का वक्त आया है
-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
सही कहा प्रति जी ..यहाँ कौन किसी का है.. अपना मानना भी एक भ्रम जाल है.. सब माया जाल है और हम अंतरजाल में फंसे कीड़े है..जहाँ राही है पर रास्ता नही
जवाब देंहटाएंदोस्त है पर दोस्ती नही
भीड है पर लोग नही
फूल है पर महक नही
तारे है पर आसमा नही
तीर है पर कमान नही
.. कविता ने सही आइना दिखाया है..सुन्दर कविता .. धन्यवाद
जिंदगी के आप धापी को दर्शाती एक बेहद मर्मस्पर्शी कविता
जवाब देंहटाएंशायद अपने अस्तित्व को जगाने का समय आ गया है ..जय हो
अति सुंदर भाई जी
जवाब देंहटाएं▬● प्रति भईया , अस्तित्व तलाशना इतना आसान कहाँ....... एक वहि तो है जो परतों में छुपा होता है........
जवाब देंहटाएं(my business site ☞ Su-j Helth ☞ http://web-acu.com/ )