मैं धरती हूँ
सब कहते हैं
मैं माँ हूँ
धरती माँ
धरती माँ
मेरा सीना
भी गर्व से
ऊँचा हो जाता है
जब तुम
कहते हो
धरती माँ
तुम्हारे लिये
कहीं सड़क
कहीं गली
कहीं झोपडी
कहीं महल
कहीं नदी
कहीं तालाब
कहीं जंगल
कहीं शहर
कहीं खेत
कहीं खलिहान
कहीं सागर
कहीं बांध
सबको जगह दी है
अपने में
हर पल
कोई खोदता मुझे
कोई तोड़ता मुझे
कोई चूमता मुझे
कोई रौंदता मुझे
कोई पूजता मुझे
कोई सज़ा देता मुझे
लेकिन मेरा प्यार
सब के लिये
एक है एक रहेगा
मेरे सीने पर
सब चलते है
सब दौड़ते है
अच्छा लगता है
लेकिन
अच्छा नहीं लगता जब
गंदगी फैलाते हो
कहीं थूकते हो
कूडा करकट सब
बिखेर देते हो
इससे वातावरण
दूषित होता है
मैं तो सह लेती हूँ
आखिर माँ हूँ
बस इस बात का
ख्याल रखना सदा
दूसरों पर इसका
असर ना हो या
स्वास्थ्य खराब ना हो
मैंने सब
अपने में समाया है
तुमने दुख दिया या खुशी
फिर भी तुम्हें प्यार दिया
तुम्हारी हर खोज़ में
मैने साथ दिया
दैनिक जीवन में
जो चाहा वो दिया
अपने सुख की खातिर
तुमने मुझे तोड़ा मरोड़ा
फिर भी मैंने
तुम्हारा साथ कभी न छोडा
हाँ मैं धरती माँ हूँ
मैंने
हर धर्म को अपनाया है
हर इंसान से प्यार किया
काल गोरा, छोटा बडा
सब को बस अपना कहा
इस कोने से उस कोने तक
बस मैंने सब से नाता जोड़ा है
सब मेरा ही अंश है
कोई यहाँ तो कोई वहाँ
इसी लिये जब माँ कहते हो
मुझे मान, सम्मान और्
प्यार मिल जाता है
प्रकृ्ति का दोष भी
मैंने समेटा है
माँ बनकर बच्चो का
बहता खून
मृत शरीर
सब अपने सीने में
दफन किया
दिल मेरा भी रोता है
आंसू मेरे भी आते है
फिर भी अपनो की खातिर
फिर से धरती माँ बन जाती हूँ
हाँ मैं तुम सबकी माँ हूँ
धरती माँ!!!!!
sundar abhivyakti.........
जवाब देंहटाएंअच्छी संदेशात्मक कविता ..
जवाब देंहटाएंवन्दे मातरम...
जवाब देंहटाएंप्रतिबिंब जी बहुत अच्छी रचना है...धरती माँ का यूँ हम से मुखातिब होना बहुत कुछ सिखा गया है... शुभकामनाएँ...ऐसे ही लिखते रहें...
बहुत खूब! बहुत सारगर्भित प्रस्तुति...माँ आखिर माँ होती है इसलिये सब कुछ सह लेती है...
जवाब देंहटाएं