हे जनता तुम्हें अब बस चुप रहना है
हम जो सितम ढाये तुमको सहना है
तुम्ही ने तो हमे ये राज पाट सौंपा है
अक्सर चुनावो में भारत हम पर थोपा है
हमने इतना भरमाया तुम को अपनी चालों से
क्या तुम समझ नही पाये कुछ इतने सालों से
हर पल तुमको उलझाया है हमने अपने नारो से
अमीर गरीब का भेद बढ़ाया अपने झूठे वादो से
आजादी से अब तक हमने बस खानदान को चुना है
नेहरू इन्दिरा, राजीव सोनिया का ताना बाना बुना है
राहुल प्रियंका को अभी बस थोड़ा सा इंतजार करना है
तब तक हमें बस आपको कुछ और बेवकूफ बनाना है
प्रश्न कोई हो हमने तो बस गुजरात सबको दिखाया है
1984 के दंगो को स्वाभिमान हमने अपना बनाया है
सत्ता जब अपनी हो तो कोटरोची को हमने बचाया है
भोपाल गैस कांड के दोषी को देश से हमने भगाया है
प्रमुख विपक्ष को हमने हरदम भगवा रंग मे झौका है
इस नीति के कारण हमे मिल जाता हर बार मौका है
अल्पसंख्यंक का पत्ता खेला है विपक्ष को सत्ता से रोका है
विपक्ष अगर भूल भी जाये तो अयौध्या को खूब सेका है
हमने अपनी चालों से देश में ‘तहलका’ खूब मचाया है
यूँ विपक्ष को स्टिंग मे घेर, उनको हमने चुप कराया है
2-जी और कामनवेल्थ खेलों से हमने लिया फायदा है
अफजल-कसाब को कुछ न होने देंगे ये हमारा वायदा है
कालाबाजारियों से अपना कमीशन बांध लिया है
अपना पैसा हमने स्विस बंकों मे जमा किया है
भ्रष्टाचार को तो हम सबने आज अपना लिया है
कोई कुछ कहे हमने तो अब खूब कमा लिया है
अन्ना रामदेव की मांगो को आज ठेंगा दिखाया है
लोकपाल या भ्रष्टाचार के मुद्दे को हमने भुलाया है
बाबा के समर्थको को तो डंडों का कहर दिखाया है
तैयार रहना, अभी असली रूप आपको दिखाना है
- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
हे जनता तुम्हें अब बस चुप रहना है
जवाब देंहटाएंहम जो सितम ढाये तुमको सहना है
.................
कटाक्ष प्रहार & सुन्दर रचना