मेरे देश के खिलाड़ियो तुमने खेल दिखाया बढ़िया
भारत का गौरव बढ़ाने हेतु बहुत - बहुत शुक्रिया
6 पदक जीतकर तुमने इतिहास नया लिख दिया
युवाओ के दिलों मे प्रेरणा को प्रज्वलित कर दिया
जानता हूँ आज भारत मे क्रिकेट का ही बोलबाला है
हॉकी मे निराशा मिली,शायद ये संगठन खोखला है
लेकिन आपके प्रदर्शन से बढ़ा युवाओ का हौसला है
जीत से आपकी खेलो के प्रति रुझान अब बदला है
आने वाले कल मे खेलो का भविष्य अब सुनहरा है
हर प्रतिभा को मिले सम्मान यह नारा अब हमारा है
देश के लिए खेलना गर्व की बात और संयोग प्यारा है
भारत को गौरव बढाना, अब यह ही कर्तव्य तुम्हारा है
शुभं !!!
- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
इन प्रतिभाशाली खिलाडियों का हार्दिक शुक्रिया ... प्रतिम्बिम्ब जी आपका भी शुक्रिया इस सुन्दर रचना के लिए .. और इस शुभआकांक्षा के लिए कि देश में महज क्रिकेट ही नहीं और भी खेलों को बढावा मिले और और देश का नाम हो...आभार
जवाब देंहटाएंvery well written
जवाब देंहटाएं