पृष्ठ

गुरुवार, 13 मई 2021

मोदी सबसे बड़े लड़ैया

 



राजनीती और शत्रु की ये चाल है
अकेला मोदी ही बनता निशाना है
गुजरात से लेकर दिल्ली सत्ता तक
वो कर्म से मौन उत्तर देता जाता है
और
कर्म बना अब, मोदी की पहचान है
तभी तो घर - घर मोदी का चलन है
सत्तापक्ष या फिर हो बिखरा विपक्ष
एक मोदी सबकी जुबा पर बसता है
वह
बन कर प्रधानसेवक, काम करता है
जनता का विश्वास, मिलता जाता है
विपक्ष का आक्रमण, सहता जाता है
रह मौन, भारत हित साधता जाता है  
वह
करा बोध, हिन्दू स्वाभिमान जगाता है
विश्व पटल पर, भारत की शान बढाता है
कूटनिति का खिलाडी, गौरव देश पाता है
अपनों से लेकिन, बार - बार छला जाता है
अबतक
हुआ जो न ७० साल में, करता वह ६ साल में
लिए कठोर निर्णय, अखंड भारत बनता जाता है   
एक आवाज़ से आत्मनिर्भर भारत बनता जाता है
सुरक्षा और एकता का मौन घोष अब मुखर होता है
लेकिन
विरोध में कोई देश हित छोड़ उसे गाली देता जाता है
हर काम पर उसकी अंगुली उठा कटघरे में खड़ा करता है
राजनीति के लिए अपनी हर कोई शत्रु सा व्यवहार करता है
मोदी सबसे बड़े लड़ैया, यह जानकर भी कोई अनजान बनता है
वह
बिजली, शौचालय, सडक, गैस, और आवास दे जन जन की सोचता है
स्टार्टअप, मेक इन इण्डिया, जनधन और किसान बीमा की सौगात देता है
ट्रिपल तलाक पर क़ानून बना, हटा ३७०/३५A “एक भारत” का सन्देश सुनाता है
सैकड़ो चुनौतियों का कर सामना, मोदी सबसे बड़ा लड़ैया यह विश्वास बढता जाता है  
वह
कोविड में दिया जला, थाली बजा अग्रिम पंक्ति में खड़े सेवाकर्मियो का हौसला बढाता है
करवा कर लॉकडाउन बीमारी को नियंत्रण कर, विश्व को सहायता पहुँचाना धर्म समझता है
है राह कठिन उसकी, क्योंकि हर काम पर उसके विपक्ष व् देश द्रोही बस प्रश्न पूछता जाता है 
है विश्वाश जनता को मोद्दी सबसे बड़े लड़ैया रे, इसलिए ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारा लगता है  
 
-     प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, १२ मई २०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...