नमस्कार!
हो गई फिर सुबह
फेसबुक ट्वीटर वाहटसप
पर उपस्थिति दर्ज अनिवार्य है
वरना लोग बड़ी जल्दी भूल जाते है
आपका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है
सबसे अच्छा, प्यारा करीब लगने वाला
कब स्मृति से अन्तर्धान हो जाये
और आप की खुशफहिमी
कब ओंधे मुँह गिर पड़े
पता ही नहीं चलेगा
चलो अब शुरू करते हैं
लोगों को रिझाना
अपना बनाना
अरे भई !
अपना बनाएँगे तो ही
भाव मिलेंगे
वरना इस स्वार्थ की दुनियाँ में
हम किस भरोसे
अपनी पोल पट्टी खोलेंगे
उमड़ रहे भावो को सुनाएँगे
अच्छा - बुरा सुनाकर ही तो
लाइक (गर्व कराती) पा सकेंगे
खुशनसीब हुये तो
टिप्पणियाँ भी स्वागत करेंगी
तंज़ कसे या फिर दिखाये प्यार
कुछ तो करते अपने सपने साकार
गतिविधि की लाइव जानकरी
बटोरो खूब, झूठा या सच्चा प्यार
चलता रहे हम सबका ये व्यापार
इसलिए "प्रतिबिम्ब" करता
आप सबको बारंबार नमस्कार!!!!
हो गई फिर सुबह
फेसबुक ट्वीटर वाहटसप
पर उपस्थिति दर्ज अनिवार्य है
वरना लोग बड़ी जल्दी भूल जाते है
आपका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है
सबसे अच्छा, प्यारा करीब लगने वाला
कब स्मृति से अन्तर्धान हो जाये
और आप की खुशफहिमी
कब ओंधे मुँह गिर पड़े
पता ही नहीं चलेगा
चलो अब शुरू करते हैं
लोगों को रिझाना
अपना बनाना
अरे भई !
अपना बनाएँगे तो ही
भाव मिलेंगे
वरना इस स्वार्थ की दुनियाँ में
हम किस भरोसे
अपनी पोल पट्टी खोलेंगे
उमड़ रहे भावो को सुनाएँगे
अच्छा - बुरा सुनाकर ही तो
लाइक (गर्व कराती) पा सकेंगे
खुशनसीब हुये तो
टिप्पणियाँ भी स्वागत करेंगी
तंज़ कसे या फिर दिखाये प्यार
कुछ तो करते अपने सपने साकार
गतिविधि की लाइव जानकरी
बटोरो खूब, झूठा या सच्चा प्यार
चलता रहे हम सबका ये व्यापार
इसलिए "प्रतिबिम्ब" करता
आप सबको बारंबार नमस्कार!!!!
-प्रतिबिम्ब ०२/१२/२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी/प्रतिक्रिया एवम प्रोत्साहन का शुक्रिया