मेरे चारो ओर है
सुन्दरता की चादर ओढे
धरती और आकाश
मै फिर भी अकेला
पहले
मै भी इस सुंदरता
का प्रतीक था
सावन का रंग
मुझ पर भी चढता था
हर कोई मेरी
बात भी करता था
मेरे फुलो और पत्तियो
को अपना बनाता था
बंसत भी
मुझ से शरमाता था
छांव का आसरा
पथिक मुझमे
ढूढा करता था
अब
समय बदल गया
मै वह नही रहा
मेरी खुशिया
मेरी उम्र के साथ
कुछ मैने
कुछ अपनो ने
छीन ली
अब मै
निसहाय मौन
खडा हूँ
सूख गई है काया
ना मोह ना माया
अब किसी को
मै न भाया
फिर भी अपनी
पहचान छोडे जा रहा हूँ
जब तक आप
रखना चाहते है
नही तो उखाड फैंकना
हर उस तस्वीर से
जिसमे मेरा
अभी कुछ अंश बाकी है
अकेला था
अकेला हूँ
फिर भी
आपके सामने हूं
जब तक रख सको
सहेज सको
संवार सको
या फिर
अलविदा कह दो!!!!
- प्रतिबिम्ब बड्थ्वाल, अबु धाबी यूएई
निस्सहाय अब मैं मौन खड़ा हूँ , सूख गयी है काया ... स्वयं के अकेलेपन को मार्मिकता से व्यक्त किया है @► प्रति भैय्या ... :)
जवाब देंहटाएंummda rachan pratibimb ji...ek thake pathik ki wedna sath na rah paane ki wiwstaa bahut marmik roop me aapne wyakt ki he.....prasansiniy....:-))
जवाब देंहटाएंलाजवाब रचना...भाव और शब्द...विलक्षण...
जवाब देंहटाएंनीरज
प्रति जी !!! आप भावनाओ को जिस तरह से प्रस्तुत करते है .लाजवाब है... एक एक पंक्तियाँ अमुल्या और वेदना से भरपूर ..उस वृक्ष की जिसे सराहा आया उसके अतीत में ..और जब की वो उस पेड़ के पत्ते भी झड चुके तो आज उसके नीचे बैठने वाले सराहने वाले उस पेड़ को छोड़ कर जा चुके है... लोग उगते सूरज को नमन करते है .. समाज में यही स्तिथि है... आज बूढ़े माँ बाप भी कभी इसी तरह भगवान भरोसे छोड़ दिए जाते है... आपकी कविता हर पहलूवो को छूती है.. .. बहुत सुन्दर... एक एक पंक्ति की अपनी ही जान है...nutan
जवाब देंहटाएंशुक्रिया मित्रो इस स्नेह के लिए...
जवाब देंहटाएं@नूतन जी आज जब इस चित्र को देखा तो बस मन हो आया कि इसके भाव को लिख दिया जाये जो हमारे जीवन के भी करीब है..
अकेला था
जवाब देंहटाएंअकेला हूँ
फिर भी
आपके सामने हूं
जब तक रख सको
सहेज सको
संवार सको
या फिर
अलविदा कह दो!!!!
नि:शब्द
पुरकशिश रचना
बंधाई स्वीकारें