पृष्ठ

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

नया सृजन



जीवन का शाश्वत मूल्य लिए
अनेको भावों का बिम्ब समेटे
रस गंधो से झंकृत हो कर
भावप्रवणता सहित अभिव्यक्ति 
बिखेर जाती सुगंध और मादकता
सृजनता बनती फिर मेरा पैमाना
होता फिर एक नया सृजन

राग विराग की लेकर सार्थकता
उकेर देता मौन हृदय का वार्तालाप
हर संवेदना का लेकर उद्बोधन
भावाभिव्यक्ति का लेकर उल्लास
न होता आडंबर न बढ़ता लालच
सृजनता बनती फिर मेरा पैमाना
होता फिर एक नया सृजन

यथार्थ के परिवेश में शब्द भाव
सामाजिक विषमता पर करते चोट
हर विवशता का कर सटीक चित्रण
लिख जीवन दर्शन से साक्षात्कार
जीवटता और जड़ता को कर स्वीकार
सृजनता बनती फिर मेरा पैमाना
होता फिर एक नया सृजन

रूठते इठलाते मेरे अक्षर - अक्षर
कभी बूँद, कभी बन जाते समंदर
आँख मिचौली संग हँसते रुलाते शब्द
हर हृदय की लिखकर यूं पटकथा 
जैसे शब्दों का 'प्रतिबिम्ब' से हो अनुबंधन
सृजनता बनती फिर मेरा पैमाना
होता फिर एक नया सृजन

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ०४/०१/२०१८

                                            

रविवार, 31 दिसंबर 2017

~ अंतिम बात ~







अट्टहास करती
मुंह चिढ़ाती जिन्दगी
प्रचंडता के पैमाने तोड़ती
अंसंख्य आवाजे 
तथाकथित अपनों के
ढेर सारे निर्देश

वक्त के असंख्य घाव
वेदना देते शब्द बाण
सामाजिक धुएँ की घुटन
मूर्च्छित सा घायल अंतर्मन
स्वाभिमान की खातिर
बस लाश न बन सका

बरसों की निष्ठां को
ठेंगा दिखाती दूरियाँ
मुस्कराहट की आड़ मे
कटुता का तीखा प्रहार
रिश्तों की अग्नि परीक्षा मे
असफल होते कई नाम

क्या खोया और क्या पाया
आज नहीं गिनना चाहता फिर भी
सब पाया ही है आज तक
सुख - दुःख, दोस्त - दुश्मन
खोया वक्त व् विश्वास आज तक
यही मेरी इस साल की 'अंतिम बात'



-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ३१/११/२०१७

~ सुना है ~







सुना है
कुछ लोगों का भी
कहना है कि
मैं भाव खाने लगा हूँ
लगता भी होगा 
क्योंकि अब मैं
उनके भावो के बहकावे में नही हूँ
उनके शब्दों का गुलाम नही हूँ
उनकी आवाज को सुनता नही हूँ
हाँ सच है
उनके ठहराए नियमों से विलग
अपने नियमो का
निष्ठापूर्वक पालन करता हूँ 
अपनी दुनियाँ मे
चुने हुए अपनों के साथ
यहाँ तक कि आभासी दुनिया में
स्वछंद विचरण करता हूँ
दूसरो की खुश की चाह न कर
खुद मे ख़ुशी की
तलाश मे निरंतर प्रयासरत हूँ 

हाँ, प्रेम, मान - सम्मान सब था
जब तक रिश्ते मे इज्जत थी
जब तक स्नेह की डोर बंधी थी
बनते बिगड़ते अहसासों की कद्र थी 
रिश्ते मे पवित्रता का समागम था  
एक ख़्वाब के टूटने का भय था
एक व्यक्तित्व को खोने का डर था
अपने का साथ छूटने की कशमकश
रिश्ते को मजबूती प्रदान करती थी

दायरा न रखा, न बनाया था
लेकिन
स्वचेतन से मर्यादित होकर
हर व्यक्तित्व को
उसके स्थान पर
आदर या स्नेह से सदा संवारा
लेकिन अब
अपना अपमान मुझे नही गँवारा  


- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ३०.११.२०१७

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

एक प्रश्न





लेखक कभी
पूर्ण नहीं होता है
उसके दिमाग का
विद्यार्थी
आजीवन सीखता है
नम्रता उसका
व्यक्तित्व बन जाता है
तब शब्द और भाषा
उसकी अनुयायी हो जाते हैं
साहित्य की सेवा उसका
उद्देश्य और कर्म  बन जाते हैं

लेकिन
लिखने का शौक
आधुनिकता की अंधी दौड़ में
कलम को छोड़
कम्प्युटर में जुड़ गया
शब्दों का ज्ञान
शब्दों की खोज अब
गूगल में सिमट गई
सच कहूं - शब्द अब
अक्ल के सूखे खलिहान में
नकल से उभर कर
साहित्य की शक्ल में
दखल देने लगे है
शब्द भाव, अशुद्धता की बेड़ी में
छ्टपटहाट महसूस करते है
तथाकथित रचनाकारों ने
भ्रम की पट्टी से
अंधे क़ानून की तरह
स्वयं को ताज पहना कर
शहंशाह घोषित कर दिया है
जिनकी अकड़ और घमंड
सर चढ़ कर बोलता है

स्वार्थ व् द्वेष
का कर समावेश
सर्वश्रेष्ठ का
परचम लहराए
परिहास और व्यंग्य
से कर शृंगार
कुतर्क की कर पैरवी
इतिहास को मिटाने
संस्कृति का कर अपमान
संस्कारो पर नस्तर चुभोते
सार्थकता और समाज
की आड़ में
साहित्य का
गला घोटने को तैयार
कुछ रचनाकार और
कुछ उनके चाटुकार

 ‘प्रतिबिम्ब’ का
बस एक प्रश्न
क्या हमारी हिन्दी
सुरक्षित है इस जाल में
नाम के इस खेल में
साहित्य के इस नेतृत्व में ?

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ३/१२/२०१७

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

अतीत



~ अतीत ~

कभी मेरा अतीत
मुझसे बात करता है
और जान बूझ कर
जख्म को हरा करना
उसकी आदत बन गया है

मेरे अतीत में
ख्वाइश है जिद्द है
जिसमे सिमटा प्यार
आशीष और रिश्ता है
जो अब कहीं खो गया है

अतीत की मिठास
आज कड़वाहट लिए है
खुल कर मिलते थे जहाँ
आज हमें उनसे पूछ कर
मिलने जाना पड़ता है वहां

अतीत मे संस्कृति
और संस्कार साथ पलते थे
राष्ट्र प्रेम सीने मे धडकता था
अब पश्चिमी संस्कृति प्रतिष्ठा हुई
देश प्रेम कागजी हो गया

अतीत की परछाई
में तमाम चेहरे
अब आभासी हो गए है
और अपना कहने वाले
मुखौटा लगा मिलने आये है

अतीत का सच
आज का सिर्फ झूठ है
साथ छोड़ कर सब
मतलब का हाथ
थाम कर आज ऊंचाई चढ़ते है

अतीत में लोग
अपने 'प्रतिबिम्ब' से
रुक कर मिला करते थे
वो दर्पण जब टूट गया
अब लोग बच कर निकलते है

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल १७/११/२०१७

बुधवार, 15 नवंबर 2017

लेकिन...



जिंदगी ने मुझे सिखाया बहुत लेकिन
रो पड़ता हूँ अक्सर अपनों को हौसला देते देते

चमत्कार की उम्मीद रहती है लेकिन
किस्मत और वक्त समझा जाते है चलते चलते

रिश्ते बड़े मुश्किल से बनते हैं लेकिन
तोड़ जाते है लोग अक्सर अपना कहते कहते

अकेला चला था सुकून की चाह में लेकिन
ज़माना बीत गया दोस्तों चैन की नींद सोये हुए

बहुत सुनी उनकी अधूरी बाते लेकिन
मतलब समझने से पहले लोग अलविदा कह गए

जानता हूँ मैं रीत दुनियां की लेकिन
चलता रहा अँधेरे मे एक सुबह की आस लिए

स्नेह प्रेम का था अनूठा रिश्ता लेकिन
जाते जाते वो दर्द को हमारे नाम कर गई

हमसे बड़ी बेरुखी से दूर हुए थे लेकिन
खुदा के सामने उनके लिए मेरी दुआ निकल गई

न लौटेंगे बीते दिन 'प्रतिबिम्ब' लेकिन
यादों की हर लहर सूखी आँखों को नम कर गई

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल १५/११/२०१७

सोमवार, 6 नवंबर 2017

एक बार...







चाहे तुम इंकार करो कितना
मुझे मिलना ही है तुमसे एक बार 

नसीब मिलकर बिझड़ना ही सही 
तुम्हारा दीदार करना है मुझे एक बार 

दिन रात बिछोह की आग ही सही 
मुझे उस आग मे जलना है एक बार 

तुझ तक पहुँचना कठिन ही सही 
पहुंचूंगा तो सही तुझ तक एक बार 

मेरे होने को करो नज़रन्दाज ही सही 
मर कर एहसास कराना है तुम्हें एक बार 

तुम्हें मेरे एहसासों का एहसास न सही 
मुझे अंगारों सा जलता देख लेना एक बार 

शायद मेरी राख से मिलने आओगे तो सही 
बस ठंडी राख को छू लेना तुम एक बार 

-प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ६.११.२०१७

मंगलवार, 30 मई 2017

रिसते रिश्ते



कर मेरे जज्बातों का कत्ल
लोग अब अंगुली मुझ पर उठाने लगे हैं
रूककर, थाम हाथ अपनों का
लोग अब कहीं अपनी जगह बनाने लगे हैं

अपने हालातों का कर जिक्र
वक्त की आड़ में रिश्ते रिसने लगे हैं
घोट गला मेरी चाहत का
वे ख़ुशी अपनी समेट मुस्कराने लगे हैं

कर दूर गलतफहमियों को
पा लिया सबने, जो उनका था खोया
पर लगा इल्जाम सोच पर मेरी
मिला जितना, पल भर में जैसे मैंने खो दिया

दूरी बना कर साथ चलना
एक अजब रिश्ता उनकी खुशी ने बना लिया
नहीं मंजूरी हमें कुछ कहने की
मौन को मेरे हर प्रश्न का उत्तर बना लिया

माना जिसे और अपना कहता रहा
मेरे बुरे वक्त में वो लोग हमसे दूर जाते रहे
थी उम्मीद जहाँ मिलन की ‘प्रतिबिम्ब’
मगर वक्त संग वहाँ, फासले अब वो बनाते रहे

- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ३०/५/२०१७

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

~वो अलविदा कहने आये हैं ...~



किस्मत का किया था शुक्रिया 
जब उनसे हमारी पहली मुलाक़ात हुई थी 
ख़ुशी बनकर साथ चले लेकिन 
भूल गया था किस्मत बदलते देर नहीं लगती

इन रिश्तों की अजब कहानी
याद करें न कोई हमें, फिर भी इंतज़ार रहता है
नम आँखे झूठ बोलती नहीं
दर्द दिया जिसने, वही दुआओं में मेरी रहता है

सिखाया था हमने प्यार जिन्हें
वे जमाने से, गजब की बेरुखी सीख कर आये है
हद तो तब हो गई यारों
जब वो सीख कर, हम पर ही आज़माने लगे है

दिल को कई बार तसल्ली देता हूँ
लेकिन उसे हौसला देते हुए, दिल रो पड़ता है
खोलूँ कैसे 'प्रतिबिम्ब', ये बंद दरवाज़ा
जबकि जानता हूँ वो अलविदा कहने आये हैं

- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ३०/३/२०१७

मंगलवार, 28 मार्च 2017

~हालात की नज़र~




हमें जिन्दा देख कर हैरान है अपना कहने वाले
दर्द में हमें देख कर भी बहुत है नज़र फेरने वाले

वक्त के दर्द का घाव अंदर ही अंदर रिसता रहा
उभरती हुई हसरतो को बेपनाह दर्द मिलता रहा

मैंने लगा लिया गले जो आज तक वक्त ने दिया
वक्त की मजबूरियां होगी जो उसने हँसने न दिया

अस्तित्व मेरा स्वयं खुश रहने की कला सीख रहा है
वरना यहाँ बिगड़े हालात पर खुश होने वाले बहुत है

जानता हूँ एक दिन किस्मत अपनी खिल खिलायेगी
मगर 'प्रतिबिंब" तब तक कई रिश्तों की विदाई हो जायेगी

- प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल २७/३/२०१७ 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...